Menu
blogid : 3055 postid : 12

एक हास्य-कवि से-मुक्का-लात नहीं,मुलाकात !

दोस्ती(Dosti)
दोस्ती(Dosti)
  • 23 Posts
  • 362 Comments

दिल्ली के कमानी सभागार में,पिछले सप्ताह एक साहित्यिक संस्था द्वारा-’हास्य कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया गया.इस कवि सम्मेलन में देश के कई नामी-ग्रामी हास्य कवियों ने भाग लिया.वही पर, ’हसगुल्ले’ की वरिष्ठ संवाददाता कुमारी रसवंती ने, उभरते हुए युवा कवि अनूप ’घायल’, से,.आज

की ’हास्य कविता’ पर बात-चीत की.आप भी पढिये,उस बात-चीत के मुख्य अंश:-

रसवंती:’घायल’ जी नमस्कार !

घायल:(हाथ जोडकर) जी, ’लवस्कार’!

रसवंती🙁 मुस्कराकर) ये ’लवस्कार’ क्या बला हॆ?

घायल:बला नहीं हॆ.,यह अंग्रेजी व हिंदी भाषा का संगम हॆ.

रसवंती:मॆं कुछ समझी नहीं.

घायल::इसमें समझ में न आने वाली-कॊन सी बात हॆ? ’लव’ अंग्रेजी भाषा से हॆ तथा बाकी

’हिंदी से. दोनों को मिलाकर बन गया ’लवस्कार’.

रसवंती तो आपने अंग्रेजी में हिंदी की मिलावट की हॆ.

घायल:असली चीज आजकल लोगों को पचती ही कहां हॆ? जमाना ही मिलावट का हॆ

रसवंती आपके नाम के साथ यह’घायल’ जो टाईटल जुडा हुआ हॆ,इसका क्या चक्कर हॆ?आप तो

अच्छे-खासे नजर आ रहे हॆं. कहीं कोई जख्म तो नजर नहीं आ रहा.

घायल: (शायराना अंदाज में)

’सभी नगामात,उंचे कंठ से गाये नही जाते

जख्म सीने के,यूं चॊराहे पर दिखलाये नहीं जाते’

रसवंती:अच्छा तो,यह कोई अन्दर की चोट हॆ.चलो! हम तो ईश्वर से प्रार्थना करेंगें कि

आपके जो भी जख्म हॆं,जल्दी भर जायें.

घायल: जी, धन्यवाद!

रसवंती:घायल जी ! आज मंच से जो कवितायें आपने पढी-उनके शीर्षक थे-’कुत्ते’,’सजा हुआ

गधा’ व ’तीन किस्म के जानवर’.कविताओं के शीर्षकों को सुनकर ऎसा नहीं लगता कि

आपकी कवितायें,इंसानों के लिए कम ऒर जानवरों के लिए ज्यादा लिखी गयी हॆं.

घायल:कविता सिर्फ इंसानों के लिए ही लिखी जाती हॆ,जानवरों के लिए नहीं.कई बार आदमी में,

इंसानियत के बजाय पशुता आ जाती हॆ-उस पशुता को बाहर निकालने का काम कविता करती हॆ.कवि को इस तरह की कविता लिखने की प्रेरणा-जानवरों से भी मिल जाती हॆ.उक्त तीनों रचनाओं के साथ भी कुछ ऎसा ही हॆ.

रसवंती:आपको लिखने की प्रेरणा कहां से मिलती हॆ ?

घायल: समाज से.कोई भी कलाकार हो, अपनी कला के लिए प्रेरणा-समाज से ही लेता हॆ.आज

समाज में,हमारे घर-परिवार में,इतनी विसंगतियां हॆं-जो हमारे जॆसे कवियों को-लिखने के लिए प्रेरित करती हॆं.

रसवंती:आप कितने साल से लिख रहे हॆं?

घायल: आज से लगभग 25 साल पहले जब दसवीं कक्षा में पढता था-तभी यह बीमारी लगी थी.

कालेज तक जाते-जाते महामारी हो गयी ऒर अब तो लाईलाज हॆ.

रसवंती:सुना हॆ,जब आप नये-नये कवि बने थे,तो स्वयं पॆसे खर्च करके लोगों को कविता सुनाते

थे,लेकिन आज लिफाफे का वजन देखकर कविता सुनाते हॆं-यह बात कहां तक सही हॆ?

घायल:(हंसते हुए) हा! हा !! हा !!! ठीक सुना हॆ-आपने.वक्त वक्त की बात हॆ.दर-असल जब

नया नया कवि बना था, तो नयी कविता लिखने पर मन में यह इच्छा होती थी कि

लोगों को सुनाकर,उसपर  उनकी प्रतिक्रिया जानूं अब सवाल ये था कि सुनाऊं-किसे ?

जिस संस्थान में,मॆं उस समय कार्य करता था-उसमें मेरे तीन खास मित्र थे-जो मेरे हाव-

भाव देखकर ही भांप लेते थे कि आज कॊई नयी कविता लिखी हॆ.वे व्यस्त न होते हुए

भी व्यस्त होने का बहाना करते थे.मेरी कविता सुनाने की इच्छा जोर मारती थी-मजबूरी

में-कभी चाय पर तो कभी चाय के साथ-साथ बिस्कुट खाने पर –कविता सुनने के लिए

तॆयार होते थे.आज हालात बदल गये हॆं.कविता सुनने से लोगों का मनोरंजन होता हॆ.

अपने मनोरंजन के लिए लोग पॆसे भी खर्च करते हॆं.यदि कविता सुनाने के बदले मॆं

पेसे लेता हूं,तो इसमें बुराई क्या हॆ? रहा सवाल लिफाफे के वजन का. तो एक कहावत

हॆ कि जितना गुड डालोगे,मीठा तो उतना ही होगा..हम भी बाल-बच्चेदार हॆं.फालतू समय

किसके पास हॆ?

रसवंती: कविता लिखने के मामले में,आपको अपने परिवार से कितना सहयोग मिलता हॆ?

घायल: शुरू शुरू में,जब घर की छत पर बॆठकर,कई घंटे तक लिखता रहता था –तो मां कहती थी

“क्यों आंखे खराब कर रहा हॆ? बेकार में कागज काले करता रहता हॆ.यूं नहीं,कोई ढंग का काम कर ले..” अब पत्नी व बच्चे हॆं.मेरे इस काम में उनकी कोई खास रुचि नहीं हॆ.हां!

सहयोग इतना ही काफी हॆ कि जब भी मेरा लिखने का मूड होता हॆ.-वे बीच में व्यवधान

नहीं करते.लेखन के दॊरान पत्नी चाय-पानी पिला देती हॆ.

रसवंती:एक आखरी सवाल-टी.वी,रेडियो ऒर मंच पर कवि-सम्मेलनों में’हास्य-कविता’ के नाम

पर, आजकल जो कुछ सुनाया जा रहा हॆ, क्या आप उससे संतुष्ट हॆं ?

घायल:.जी,बिल्कुल नहीं..’हास्य-कविता’ का संबंध-स्वस्थ मनोरंजन व हल्के-फुल्के संदेश से हॆ.

कुछ लोग फूहडता,अश्लीलता को ’हास्य-कविता’ समझने लगे हॆं जो किसी भी नजरिये से ठीक नहीं हॆ.

******************

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to rajkamalCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh